चित्तौड़गढ़ जिले के घोसुंडा बांध में तेज बारिश के बाद में घोसुंडा बांध लबा लब हो गया है। जिला कलेक्टर आलोक रंजन जलदाय विभाग के अधिकारी उपखंड अधिकारी बिनु देवल द्वारा आज सोमवार को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए बांध के गेट संख्या 5 व 6 कुल दो गेट 30 सेंटीमीटर खोले गए हैं। गेट खोलने से नदियों में पानी का बहुत तेज हो गया है