मंडी नगर निगम क्षेत्र में पानी और बिजली की समस्या को लेकर सदर विधायक अनिल शर्मा ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि 2023 की प्राकृतिक आपदा के बाद से पानी की समस्या बनी हुई है। मंडी शहर को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने के लिए ऊहल ग्रैविटी योजना बनाई गई थी। यह योजना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बरसात के दौरान ब्यास नदी से पानी उठाना संभव नहीं होता।