फर्रुखाबाद में पिछले करीब एक माह से गंगा की बाढ़ का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। तहसील सदर क्षेत्र के गांव दौली की मढैया में चार दिन से लगातार कटान हो रहा है। स्कूल पूरी तरह से गंगा में समा गया है, तो वहीं तीन मकान और कट गए हैं। ग्रामीण सामान समेटने में लगे हुए हैं। विपिन राजपूत ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बताया कि ठटा की मढैया में राम विष्णु राजपूत, रामनरेश, साहब