चरखी दादरी के गांव पालड़ी निवासी मृतका के भाई संदीप ने आज बुधवार 11:00 बजे बताया कि उसकी बहन मंगलवार को महेंद्रगढ़ में प्याज के गोदाम पर मजदूरी करने के लिए गई थी। वह प्राइवेट बस में सवार होकर शाम को घर लौट रही थी। उसी दौरान पालड़ी बस अड्डा के नजदीक बस कंडक्टर की लापरवाही के कारण गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।