चूरू के गांव कड़वासर के युवाओं ने पंजाब में आई त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सराहनीय पहल की है। गांव के नौजवानों ने आपसी सहयोग से घर-घर जाकर राहत सामग्री एकत्र की, जिसमें गेहूं, बाजरा, तेल, कम्बल, चीनी, कपड़े आदि आवश्यक सामान शामिल है। यह सामग्री गांव में स्थित संत असंद महाराज की समाधि स्थल से रवाना की गई।