दतिया शहर की अवैध कॉलोनियों में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विद्युत कंपनी ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार दोपहर को बड़े स्तर पर छापेमारी की। एक साथ आधा दर्जन से अधिक वाहनों और 100 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम ने शहर की विभिन्न अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई करते हुए 1000 से ज्यादा अवैध तारों और कनेक्शनों को हटाकर जला दिया।