अटरू में मदनमोहन जी को लगाया 56 भोग ------------------------------------------------------ अटरु उपखंड मुख्यालय पर स्थित प्रजापति समाज के मदनमोहन मंदिर पर भगवान श्री को 56 भोग की झांकी सजाकर भोग लगाया गया।प्रजापति कुम्भकार समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष देवकिशन प्रजापति ,ओमप्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के द्वारा बीते 12 वर्ष से 56भोग लगाया जा रहा है