द्रंग विधानसभा क्षेत्र के राहल में बिजली प्रोजेक्ट के 400 किलो वाट के दो टावर गिर गए जिस कारण एक घर को भी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि मुश्लाधार बारिश होने से राहला में बिजली प्रोजेक्ट के 400 किलो वाट के लगाए गए दो टावर जमीन धंसने से धराशाई हो गए। जिस कारण बिजली प्रोजेक्ट को लाखो रुपए का नुकसान हुआ है। यह घटना रविवार को घटी है।