सहारनपुर में एटीएस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मझेड़ी गांव के अक्षय सैनी और हलालपुर गांव के तालिब अंसारी पिछले दो साल से इस गिरोह से जुड़े थे। आरोपी जनसेवा केंद्रों के माध्यम से रोहिंग्या, बांग्लादेशी और नेपाली नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड बनवा रहे थे। एटीएस ने आरोपियों से लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।