मंडी-बजौरा वाया कटौला सड़क पिछले दो दिन से बन्द है जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही कनौज के पास सड़क का बहुत बड़ा हिस्सा बेथ जाने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही बन्द है जिस कारण आने जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही दोनो तरफ वाहनों की आवाजाही बन्द पड़ी है। वही वीरवार को थोड़ी देर के लिए सड़क को खोला।