हरियाणा रोडवेज झज्जर की बस रेवाड़ी से नारनौल आ रही थी जब बस नारनौल रेवाड़ी रोड पर जल घर के नजदीक पहुंची तो एक वेगनर गाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे में वेगनर कार एक साइड से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गरीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी हल्की फुल्की चोट लगी है।