भगवान लव कुश की जयंती पर जीरापुर में कुशवाहा समाज के द्वारा नगर में विशाल ले चल समारोह निकाला गया। इसमें जगह-जगह हिंदू संगठन और समाज सेवकों द्वारा स्वागत किया वही क्षत्रिय दांगी समाज के बैनर तले शनिवार को शाम 5:00 बजे विधायक हजारीलाल दांगी ने चल समारोह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।