सिसवा के गदिया टोला में रविवार सात बजे एक कार अनियंत्रित होकर खेत मे पलटा,बाल बाल बचे सवारी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार मोतिहारी से सिसवा के तरफ जा रही थी। तभी गदिया टोला के पास अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई। जिसे देख आस पास के लोग दौड़ कर कार से सवारियों को सकुशल निकाल लिया। किसी के हताहत व गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना नही है। कार निकाली जा रही।