ज़िला किन्नौर के मीरु गाँव का सड़क मार्ग पहाड़ो से मलवा गिरने के कारण अवरुद्ध हुआ है। ऐसे मे रविवार सुबह से ही स्थानीय पंचायत सड़क बहाली हेतू प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है।रविवार सुबह 11 बजे के आसपास भी मीरु सड़क मार्ग से स्थानीय पंचायत द्वारा मलवा उठाने व पत्थरों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द सड़क मार्ग को बहाल किया जा सके।