Aundhi, Mohla Manpur Ambagarh Chowki | Feb 26, 2025
औंधी पुलिस ने एक बाईक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। औंधी थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी कमलेश कुमार भूआर्य ने अपने बाईक चोरी की रिपोर्ट औंधी थाने में दर्ज कराया था।जिस पर औंधी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पखांजूर निवासी आरोपी उत्तम मंडल पिता विमल मंडल को ग्राम तोड़के से गिरफ्तार किया है ।