हिमाचल प्रदेश अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने 40 स्वास्थ्य शिक्षण संस्थानों में खामियां पाने के बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। शनिवार दोपहर 1 बजे अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सुरेंद्र कश्यप ने कारण बताओ नोटिस जारी करने की पुष्टि की है। बहुत से संस्थानों ने नोटिस जारी होने के बाद अपनी कमियों को पूरा कर लिया है।