मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी.सामर ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित इलाकों का जायजा लेते हुए बाढ़ राहत शिविरों का अवलोकन किया और वहां की स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीएचसी खटकड़, उप स्वस्थ्य केंद्र, देलुन्दा, ख्यावदा, रियाना के निरिक्षण के दौरान चिकत्साकर्मियों को निर्देश दिए।