थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने आज रविवार शाम समय लगभग 06:15 के आसपास ड्रोन की अफवाह को रोकने के लिए ग्राम प्रहरी के साथ थाना प्रभारी ने की बैठक।ड्रोन जैसी अफवाह को रोकने के लिए दिया दिशा निर्देश। सभी ग्राम प्रहरी को एक टॉर्च थाना प्रभारी ने दिया।कहाँ की कोई समस्या होने पर सूचना देने के लिए दिए निर्देश।