क्वार्सी क्षेत्र के वकार हॉस्पिटल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। 32 वर्षीय शोएब खान की पित्त में पथरी थी। पथरी के ऑपरेशन के लिए शोएब को क्वार्सी क्षेत्र के वकार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि शोएब का ऑपरेशन हुआ भी नहीं था और डॉक्टरों ने उसे ओवरडोज दे दिए जिसके चलते बुधवार रात्रि शोएब की मौत हो गई।