मंगलवार बुधवार रात 11:00 बजे एक मोपेड में ट्रक ने टक्कर मार दी मोपेड सवाल युवक ने कूद कर अपनी जान बचाई ट्रक मोपेड को करीब 300 मीटर तक घसीट कर ले गया और इस दौरान मोपेड में आज भी लग गई युवक के सिर पर और हाथ में चोट आई है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवा को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।