राजनांदगांव शहर के संत रविदास मार्ग शंकरपुर में त्रिमूर्ति गणेश उत्सव समिति के द्वारा अनोखे थीम पर भगवान गणेश की स्थापना की गई है,जिसमें चाइल्ड लेबर बैन और शिक्षा का अधिकार सभी बच्चों को मिले इस थीम पर गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई है,इसमें भगवान गणेश जी के प्रतिमा के साथ इस थीम को अंकित किया गया है,जिससे लोगों में जागरूकता आए और लोग और अधिक जागरुक हो।