भीतरगांव ब्लॉक मुख्यालय परिसर में एडीओ आईएसबी सूरज प्रताप सिंह को खदरी गांव के समूह की महिलाओं ने चप्पलों से जमकर पीट दिया।महिलाओं ने एडीओ पर समूह का धन गबन करने का आरोप लगाया है।महिलाएं उन्हें पीटते हुए बीडीओ कक्ष तक ले गईं।इस घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई।थाना प्रभारी ने बुधवार सुबह 7बजे बताया महिलाओं और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट हुई है