दतिया में ऑनलाइन गेमिंग जुए और सट्टे के खिलाफ पुलिस की लगातार चल रही कार्रवाई ने सटोरियों में हड़कंप मचा दिया है। जिले के सरसई, बड़ौनी, सिविल लाइन और कोतवाली थाना पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में छापेमारी करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी मोबाइल दुकानों के संचालक हैं और लोगो के दस्तावेजों पर फर्जी सिम कार्ड लेकर के ऑनलाइन सट्टा चलाते थे।