आज शुक्रवार को 4:23 के आसपास नेरवा तहसील के ग्राम पंचायत पौडिया के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा। भारी बारिश के चलते पूरी सड़क मार्ग धस चुकी है। जिसके चलते क्षेत्र के तमाम लोग परेशान है। वहीं क्षेत्र में हजारों सेब की पेटियां भरकर बागवानो के द्वारा रखी गई है। जिन्हे मंडी तक पहुंचाना भी बड़ा मुश्किल हो चुका है। सरकार समय से इस सडक का ले संज्ञान।