वाहन चेकिन के दौरान कोचस थाना के चालक रंगनाथ पांडे से मारपीट के मामले में एक पिकअप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बीते दिनों वाहन चेकिंग के दौरान थाना के चालक रंग नाथ पांडे एवं कोचस थाना क्षेत्र के अंदौर गांव निवासी प्रदीप कुमार पासवान उर्फ अलगु से वाहन के कागजात प्रस्तुत करने के लेकर बकझक हो गई थी इसी दौरान अलगू अपने कुछ साथियों के साथ.