सुल्तानिया गांव मे लाखो रुपए की गौशाला बिना बिजली और पानी के चल रही गाय अंधेरे मे रह रही है बीते दिनो गौशाला मे अंधेरे का एक वीडियो सामने आया था।जिसमे रात मे गांव की लड़ाई मे एक गाय की मौत हो गई और एक घायल।संचालक पंकज नागर अंकित मकवाना सोमवार को सुबह 9 बजे बताया कि गौशाला में बिजली नही है आसपास से तार से चला रहे थे अब अंधेरा हे। कलेक्टर से शिकायत करेंगे।