बारिश और बाढ़ की चुनौतियों के बावजूद लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनुराधा राणा लगातार हालात का जायजा ले रही हैं। गुरुवार को उन्होंने बाढ़ प्रभावित जाहलमा क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां नदी में तेज बहाव के कारण भूमि कटाव की स्थिति बनी हुई है। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम उदयपुर अलिशा चौहान, जिला परिषद अध्यक्ष वीना आदि सदस्य मौजूद रहे।