ग्राम घाघरला में रविवार शाम 5बजे आदिवासी समाज ने परंपरागत रीतिरिवाजों के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन किया।बप्पा को विदाई देने के लिए गादली नृत्य कर भक्तों ने उत्साह से पूजा-अर्चना की।इस आयोजन में पूरा गांव शामिल हुआ और धार्मिक आस्था व संस्कृति का अनुपम संगम देखने को मिला। ग्राम निवासी राहुल दांडे ने बताया कि ऐसे आयोजन समय-समय पर कर अपनी परंपरा जीवित रखा जाता