फर्रुखाबाद तहसील सदर का हंसता खेलता गांव पंखियन की मड़ैया कटरी धर्मपुर कटान से तबाह हो गया है। तिनका-तिनका जोड़कर बनाए गए आशियाने ग्रामीणों की आंखों के सामने गंगा में समाते जा रहे हैं और वह बेबसी से निहारने को मजबूर हैं। सात अगस्त को गांव में बाढ़ का प्रकोप शुरू हुआ था। कटान के चलते नौ मकान और गंगा में समा गए व चार झोपड़ियां बह गईं। अब तक गांव के 43 मकान ...