मंगलवार शाम 4 बजे करीब हरिद्वार तहसील के गेट पर तेज रफ्तार कार का कहर दिखाई दिया। तेज रफ्तार कार ने एक सब्जी विक्रेता को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सब्जी विक्रेता कई फुट दूर जा गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर हालत में सब्जी विक्रेता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ज्वालापुर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।