कनखल के हरिहरानंद पब्लिक स्कूल में चल रही CISCE नेशनल कबड्डी बॉयज चैंपियनशिप का सोमवार शाम समापन हो गया। देश भर के कई राज्यों से पहुंचे 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने शिरकत की। इस मौके पर अंडर 14 में उड़ीसा, अंडर 17 में नॉर्थ ईस्ट और अंडर 19 में तमिलनाडु की टीमें विजई रहीं जिन्हें सम्मानित किया गया। सोमवार शाम 7 सभी को पुरस्कृत किया गया।