उदयपुर के बड़गांव क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक गो माता की झुकी हुई बिजली की डीपी से करंट लगने के कारण मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब गो माता सड़क किनारे चर रही थी और उसका संपर्क नीचे लटकते बिजली के तार से हो गया।स्थानीय निवासियों ने बताया कि उक्त डीपी पिछले काफी समय से झुकी हुई स्थिति में थी, जिसके तार जमीन के बेहद नजदीक आ गए थे। क