थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव दाँदरा में राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम सभा की जमीन पर गाँव के ही व्यक्ति द्वारा अबैध कब्जा कर उस पर ईटो से पशुओ को चारा खिलाने के लिए लडोहरी वना ली थी जिससे लोगो को आने जाने मे परेशानी होने के चलते गाँव के एक व्यक्ति ने उसकी शिकायत तहसील प्रशासन को दर्ज कराई, शिकायतकर्ता की शिकायत पर अवैध कब्जा हटवाया गया है।