जेसीआई सप्ताह का तृतीय दिवस तहसील परिसर में निःशुल्क नेत्र शिविर के नाम रहा।शिविर में कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए 118 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। गुरुवार को शाम तक चले शिविर का उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने फीता काटकर का शुभारंभ किया। शिविर में उन्होंने स्वयं भी अपनी नेत्र जांच कराई। इस मौके पर उन्होंने जेसीआई संस्था की सराहना की।