पचोर सारंगपुर क्षेत्र के मगराना चतुरुखेड़ी गांव का कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों के खेतों में जाकर खराब हुई सोयाबीन की फसल देखी। बुधवार शाम 6:00 बजे जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी अनुसार कलेक्टर ने बारिश मे खराब फसलों को देखा और नई किस में लगाने की बात कही किसानों को 14447 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करनेकी कहा।