मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रजौली के सहायक विद्युत अभियंता ने रजौली सीओ को पत्र लिखकर कार्यालय परिसर की चहारदीवारी से सटे दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। अभियंता ने बताया कि कई फुटपाथी दुकानदार तिरपाल डालकर और कुछ स्थायी गुमटी रखकर दुकान चला रहे हैं। इन दुकानों के ऊपर से 33 केवीए लाइन गुजर रही है । जानकारी मंगलवार को 4 बजे प्राप्त।