गोरखपुर 8 सितम्बर दिन सोमवार को पुलिस ने रामगढ़ताल इलाके से अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल, कारतूस, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रामगढ़ताल थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान कार्रवाई की है।