बिजनौर में आज बृहस्पतिवार को समय करीब दोपहर 12 शिया समुदाय के लोगों ने मोहर्रम पर आलम का जुलूस निकाला है। जिसमें भारी संख्या में हाथों में झंडा लेकर लोग शामिल हुए और या हुसैन या हुसैन के नारे लगाए गए जुलूस नगीना रोड स्थित बेदी गांव से प्रारंभ हुआ और रसीदपुर गढ़ी व शुगर मिल होते हुए बुखारा सादात पहुंचा। जहां पर अंजुमने अब्बासिया ने मजलिस मातम और नोहा खानी की