जिले के हरपुर थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल बॉर्डर से मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करते हुए 8 तस्कर को 99.1 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार तस्कर पिट्टू बैग में मादक पदार्थ (गांजा) छुपा कर ले जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ की गिरोह का मास्टरमाइंड नौशाद आलम है जो ईनामी है।