फतेहगढ़ के गांव कछुआगाड़ा निवासी उधम सिंह का 50 वर्षीय पुत्र गोविंद पीआरडी में नौकरी करता था।फतेहगढ़ बारात घर छावनी शीशम बाग कैंट में बुधवार रात को पीआरडी जवान गोविंदा ड्यूटी कर रहा था।तभी अचानक गोविंदा की हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गया स्थानीय लोगों द्वारा पीआरडी जवान को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ ने मृत घोषित कर दिया