सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के सरायगढ़ गाँव के पास गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उत्तराखंड से सिलीगुड़ी जा रहा ट्रक (नंबर UP 80 FT 0034) ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर किनारे पलट गया। ट्रक में हरी मटर, मक्का, पनीर, आल ू चिप्स और मिक्स भेज समेत विभिन्न खाद ्य सामग्री लदी हुई थी।