बारावफात पर दो बड़े जुलूस पुराने लखनऊ मे निकले। जुलूस-ए-मोहम्मदी और मदे सहाबा जुलूस की सुरक्षा में पुलिस का कड़ा पहरा दिखा। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। सैकड़ों अंजुमनों ने मिलकर जुलूस निकाला और इस दौरान तिरंगे और इस्लामी झंडों के साथ लोगों की मौजूदगी दिखी।