उदयपुर, 5 सितम्बर। ईद-ए-मिलादुन्नबी पर अंजुमन कमेटी की ओर से जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया जो अंजुमन चौक से शुरू होकर रज़ा कॉलोनी बड़ी मस्जिद तक पहुंचा। जुलूस में साविना, खांजीपीर, हाथीपोल, आयड़, पहाड़ा समेत कई इलाकों के लोग शामिल हुए। सफेद ड्रेस कोड और नात-ए-पाक की महफिलों ने माहौल को रूहानी बना दिया। मौलाना जुलकरनैन, मुफ्ती अहमद हुसैन, मौलाना आस मोहम्मद.