बिसवां तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है।रेउसा क्षेत्र के अकसोहा, राजपुर, चेनी, भदमरा, मोहन पुरवा, खनुवापुर आदि गांवों के किसानों को क्षेत्र की सहकारी समितियों के चक्कर लगाने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। समिति पर वितरित हो रही खाद लेने आए क्षेत्र के अलग अलग गावों के किसान खाद न मिलने की बात कह रहे है।