किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर बनाला के पास बुधबार रात भूस्खलन से बंद हुआ सड़क मार्ग को कुल्लू की ओर बहाल कर दिया गया है। यहां फंसे वाहनों को फिलहाल कुल्लू की ओर भेजा जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि इस अति महत्वपूर्ण सड़क मार्ग को बहाल करने का कार्य वीरवार सुबह से ही शुरू कर दिया गया। वीरवार प्रातःकाल होते ही मशीनरी लगाई गई।