रेवदर महात्मा गांधी विद्यालय में जिला स्तरीय दो दिवसीय मेले का भव्य शुभारंभ प्रज्जलित के साथ की गई समारोह के बाद अतिथियों ने फीता काटकर मॉडल का निरीक्षण किया मेले में जिले के विभिन्न विद्यालयों से मॉडल जूनियर वर्ग में 51 सीनियर वर्ग में 72 क्विज प्रतियोगिता में 58 और सेमिनार में 29 सहित करीब कल 210 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कई वक्ताओं ने संबोधित किया