लाच थाना क्षेत्र के सिंध नदी घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन आज सुबह से शाम 7बजे तक बजे किया गया ,नायव तहसीलदार मनोज दिवाकर गुरुवार 7 बजे जानकारी देते बतायाकि मड़ीखेड़ा डैम से 3500 क्यूमैक्ससे पानी छोड़ गया था नदी उफान पर होने के कारण मूर्ति विसर्जन के लिए आपदा प्रबंधन टीम लगाई गई थी 100 मीटर की दूरी से मूर्ति को लेकर गोताखोर द्वारा नदी विसर्जन कराई गई