चपरा गांव में कुँए में गिरी नील गाय गांव के लोगों ने एक घण्टे रेस्क्यू कर बाहर निकाला नील गाय को गोरमी तहसील क्षेत्र के चपरा गांव में शनिवार की दोपहर 2 बजे के लगभग एक नील गाय कुँए में गिर गई जब गांव के लोगों को पता चला तो सभी ने एक घण्टे रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला लिया और उसका उपचार कर उसे छोड़ दिया