अमरवाड़ा एसडीएम एसडीओपी ने मूर्ति विसर्जन स्थल ठेल नदी पेंच नदी का किया निरीक्षण अमरवाड़ा अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी हेमकरणधुर्वे और एसडीओपी कल्याणी बरकड़े ने अमरवाड़ा के ठेल नदी और सिंगोडी की पेंच नदी का निरीक्षण कर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाओं को देखा और यहां पर संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देशित किया है