बंजरिया पुलिस दो प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंगलवार चार बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में फुलवार के अनिरुद्ध दुबे को स्थानीय कांड संख्या 514/25 में चैलाहा के छोटू कुमार को स्थानीय थाना कांड संख्या 296/25 के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एएसएचओ संजय कुमार यादव द्वारा सोमवार की गई ।